विश्वास वो शक्ति है
जो हमे पाखण्ड से मुक्त कर
यथार्थ से रूबरू करवा देता है
जटिलता में सहजता की अनुभति का
मार्ग प्रशस्त करता है
जीने की कला सिखा देता है
कोई विश्वास कर के देखे
हवा भी गुनगुना रही है
मैं तुमसे प्रेम करती हूँ
हमे तो सुनना भर है
जीवन का गीत
हवा के स्वर में।