मुर्दों को ज़िंदाबाद
ज़िन्दों को मुर्दाबाद
के नारे में ख़ुद को भरवाते हैं
भीड़ में मशालें
अकेले में बस चूल्हा जलाते हैं
मुर्दों को ज़िंदाबाद
ज़िन्दों को मुर्दाबाद
कह-कहकर कभी आम-आदमी
तो कभी नेता बन जाते हैं
मौक़ा मिला तो पत्थर मारते हैं
वर्ना ज़िंदगी भर पत्थरों पर
सर झुकाते हैं।